नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने बुधवार को कहा कि भारत अब दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन बाजारों में से एक है। वित्त वर्ष 2024-25 में देश में 10 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन बेचे गए।
कुमारस्वामी ने कहा कि भारत का वाहन उद्योग परिवर्तन की दहलीज पर है, जो पेट्रोल, डीजल से स्वच्छ परिवहन की ओर तथा घरेलू बाजार से वैश्विक आकांक्षाओं की ओर बढ़ रहा है।
कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘ वित्त वर्ष 2024-25 में भारत में दस लाख से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन बेचे गए, जिसमें इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री में 21 प्रतिशत और इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की बिक्री में 57 प्रतिशत की वृद्धि हुई। भारत अब दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन बाजारों में से एक है।’’
मंत्री ने फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (एफएडीए) द्वारा आयोजित खुदरा वाहन सम्मेलन में एक वीडियो संदेश में यह बात कही।
भाषा योगेश रमण
रमण