Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस: साथियान, हरमीत और पायस क्वार्टर फाइनल में

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) जी साथियान, हरमीत देसाई और पायस जैन जैसे शीर्ष खिलाड़ियों ने बुधवार को यहां यूटीटी राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

ज्यादातर वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने अगले दौर में जगह बनाई लेकिन उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वियों से कड़ी चुनौती मिली।

पुरुष एकल में चौथी वरीयता प्राप्त रोनित भांजा शुरुआत में ही हार गए लेकिन अंकुर भट्टाचार्य, हरमीत, साथियान और पायस जैसे बड़े खिलाड़ियों ने क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली।

एसएफआर स्नेहित को प्रियानुज भट्टाचार्य को 3-2 से हराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी जबकि हरमीत को भी पांच गेम तक चले मुकाबले के बाद तरूण षणमुगम के खिलाफ जीत मिली।

महिला एकल में भी कड़ी टक्कर देखने को मिली। शीर्ष वरीयता प्राप्त दीया चिताले को असम की त्रिशा गोगोई ने पांच गेम तक कड़ी टक्कर दी, लेकिन वह जीतने में कामयाब रहीं।

वरीयता प्राप्त खिलाड़ी यशस्विनी घोरपड़े और सुतिर्था मुखर्जी ने भी जीत हासिल की जबकि अनुषा कुटुम्बले रोमांचक मुकाबले में रीथ रिश्या से हार गईं।

भाषा नमिता मोना

मोना