Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

महाराष्ट्र के गोरेगांव में पांच मंजिला इमारत के बिजली मीटर बॉक्स में आग लग गई

मुंबई, 10 सितंबर (भाषा) मुंबई के गोरेगांव इलाके में बुधवार दोपहर पांच मंजिला एक इमारत में लगे बिजली के मीटर बॉक्स में आग लग गई, हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एसवी रोड स्थित शालीमार बिल्डिंग में लगे बिजली मीटर के बॉक्स में दोपहर करीब 12 बजकर 15 मिनट पर आग लग गई और दमकल की चार गाड़ियां तथा मुंबई अग्निशमन के वाहनों ने दो घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

महानगरपालिका के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद महानगरपालिका के वार्ड कर्मी, मुंबई पुलिस, 108 एंबुलेंस, अदाणी इलेक्ट्रिसिटी और अन्य एजेंसियों को मौके पर बुलाया गया।

इस इमारत का निर्माण स्लम पुनर्विकास प्राधिकरण परियोजना के रूप में किया गया है।

भाषा यासिर नरेश मनीषा

मनीषा