Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

सिंधिया ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत के लिए सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी

ग्वालियर, 10 सितंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत के लिए सीपी राधाकृष्णन को बुधवार को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगा।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार राधाकृष्णन ने मंगलवार को हुए उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में 452 वोट पाकर जीत हासिल की, जबकि विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले।

सिंधिया ने संवाददाताओं से कहा, “मैं दिल से हमारे उपराष्ट्रपति को बधाई देना चाहता हूं। उनकी बड़ी जीत इस बात का सबूत है कि उन्होंने हमेशा लोगों की सेवा की है। उन्होंने सांसद, (भाजपा के) प्रदेश अध्यक्ष और राज्यपाल जैसे कई अहम पद संभाले हैं। उनका लोगों की सेवा करने का लंबा इतिहास रहा है।”

उन्होंने कहा, 'न केवल राज्यसभा का कामकाज, बल्कि संविधान भी उनके हाथों में है और संविधान के आधार पर भारत को आगे ले जाने की ज़िम्मेदारी भी आज उनके कंधों पर है।'

केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को यहां पहुंचे।

उन्होंने कहा, 'हमें पूरा विश्वास है कि उपराष्ट्रपति के रूप में उनके नेतृत्व में भारत आगे बढ़ेगा और प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगा।'

भाषा सं दिमो नरेश नोमान

नोमान