Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

विक्रम सोलर को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 133 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) फोटोवोल्टिक मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी विक्रम सोलर ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कई गुना वृद्धि के साथ 133.4 करोड़ रुपये का शु्द्ध लाभ दर्ज किया किया है।

लगभग दो सप्ताह पहले शेयर बाजार में पदार्पण करने वाली कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की समान अवधि में उसे 22.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी ने मंगलवार को अपने पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2025 -26 की पहली तिमाही में उसका राजस्व सालाना आधार पर 79.7 प्रतिशत बढ़कर 1,133 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 630.9 करोड़ रुपये था।

विक्रम सोलर के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ज्ञानेश चौधरी ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत मजबूत रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘पूंजीगत व्यय के मोर्चे पर हम अपनी विनिर्माण क्षमताओं को चार गुना बढ़ा रहे हैं, जिसे बढ़ती मांग का समर्थन प्राप्त है। इसके अतिरिक्त, हम रणनीतिक रूप से सौर सेल विनिर्माण में भी एकीकरण कर रहे हैं, जिससे हमें आपूर्ति श्रृंखला सुरक्षा और लागत प्रतिस्पर्धात्मकता मिलती है और मूल्य श्रृंखला में हमारी स्थिति मजबूत होती है।’’

भाषा योगेश अजय

अजय