नयी दिल्ली/अमरावती, 10 सितंबर (भाषा) नेपाल में व्याप्त अशांति के बीच आंध्र प्रदेश सरकार ने पड़ोसी देश में फंसे तेलुगु भाषी नागरिकों की सहायता के लिए नयी दिल्ली स्थित आंध्र भवन में एक आपातकालीन प्रकोष्ठ की स्थापना की है।
आंध्र प्रदेश भवन के आयुक्त अरजा श्रीकांत ने कहा कि मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू और आंध्र भवन के अधिकारियों से हर संभव सहायता देने को कहा है।
श्रीकांत ने मंगलवार देर रात जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'नेपाल में व्याप्त अशांति को देखते हुए, आंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल में फंसे तेलुगु नागरिकों को तत्काल सहायता प्रदान करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नयी दिल्ली स्थित आंध्र प्रदेश भवन में एक आपातकालीन प्रकोष्ठ की स्थापना की है।'
श्रीकांत ने कहा कि नेपाल के काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है तथा काठमांडू के बाफल में लगभग 30 तेलुगु लोगों को वर्तमान में भोजन, आवास और चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है।
आयुक्त ने कहा कि आंध्र प्रदेश भवन में एक अधिकारी को आपातकालीन नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने कहा कि तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेतृत्व वाली सरकार स्थिति पर नजर रखने और तेलुगु लोगों की सुरक्षा के लिए विदेश मंत्रालय और काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के साथ लगातार संपर्क में है।
श्रीकांत ने बताया कि काठमांडू के एक होटल में ठहरे कुछ तेलुगु परिवारों को निकटवर्ती स्थित अतिथि गृह में स्थानांतरित कर दिया गया है, क्योंकि ऐसी खबरें थीं कि बाहर आंदोलनकारी एकत्र हो रहे हैं और आगजनी की धमकी दे रहे हैं।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि आपातकालीन प्रकोष्ठ 24 घंटे काम कर रहा है और नेपाल में तेलुगु लोगों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए दूतावास और स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर रहा है।
भाषा
सुमित मनीषा देवेंद्र
देवेंद्र