छत्तीसगढ़ के मौसम में इन दिनों उतार चढ़ाव का दौर जारी है. बारिश थमने से तापमान में बढ़ोतरी हो गई है. हालांकि गुरुवार को सुबह शहर के अनेक क्षेत्रों में वर्षा हुई. इससे उमस से थोड़ी राहत मिली. इससे फिर से वर्षा का सिलसिला शुरू होने वाला है.
गुरुवार को मानसून की सक्रियता सामान्य से कम रही. फिर भी रायपुर समेत कई जिलों में वर्षा हुई. वहीं शुक्रवार को बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं. प्रदेश मे सबसे ज्यादा गरियाबंद जिले के मैनपुर में 50 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई.
बूंदाबांदी से प्रदेश में दिन और रात का तापमान तीन डिग्री तक गिर गया. राजधानी में अधिकतम तापमान 34 से गिरकर 26 डिग्री पर पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में तापमान तीन डिग्री तक और गिर सकता है. गुरुवार को सबसे अधिक 33.8 डिग्री तापमान राजनांदगांव और सबसे कम 21.0 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया.