छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री के बाद भी लोग अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे है। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून एक्टिव हुआ है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना जताई है। मौसम की बेरुखी के चलते प्रदेश में अनुमान के मुताबिक अभी तक सामान्य बारिश नहीं हुई है।
आज प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, जबकि एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और भारी आसार हैं।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार सर्वाधिक बारिश दक्षिण छत्तीसगढ़ में 15 सेमी तक, जबकि मध्य व उत्तर छत्तीसगढ़ में काफी कम बारिश हुई। साथ ही प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस डोंगरगढ़ में, जबकि न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस नारायणपुर में दर्ज किया गया।