Breaking News

तमिलनाडु के कड्डालूर में घर की दीवार गिरी, दो महिलाओं की मौत     |   BCCI अब ICC के सामने एशिया कप ट्रोफी का मुद्दा उठाएगा     |   बंगाल: चुनाव ड्यूटी का पालन न करने पर लगभग 1,000 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी     |   बिहार: RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी बीजेपी में शामिल     |   पंजाब में छह आईएएस अधिकारियों का तबादला     |  

छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे में होगी भारी बारिश, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से अच्छी बारिश हो रही है, जबकि मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में भी भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने प्रदेश में रेड और ऑरेंज दो अलर्ट जारी किए हैं. आज प्रदेश के 16 जिलों में झमाझम बरसात की संभावना जताई गई है. वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले भी फिलहाल उफान पर बने हुए हैं. मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी रखने की अपील की है. 

मौसम विभाग ने बताया कि छत्तीसगढ़ में मानसूनी गतिविधियां लगातार जारी है, फिलहाल दो एक्टिव सिस्टम बने हुए हैं, जिससे प्रदेशभर में अच्छी बारिश हो रही है. आने वाले कुछ दिनों तक ऐसी ही बारिश की उम्मीद राज्य में है. 

प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है, बीजापुर जिले के लिए रेड और कोरबा, बालोद, खैरागढ़-छुईखदान- गंडई, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, दंतेवाड़ा, कांकेर व नारायणपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बीते 24 घंटे के दौरान बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. बीजापुर में 160 मिलीमीटर बारिश होने से पूरा जिला ही पानी पानी हो गया. जबकि आज भी यहां झमाझम बारिश होने की पूरी संभावना है.