छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मानसून की सक्रियता सामान्य ही रही। प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से लेकर मध्यम वर्षा दर्ज की गई लेकिन अब प्रदेश में बारिश को लेकर नया अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग ने कई जिलों में अगले 72 घंटों तक जमकर बारिश के अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में 6 सितंबर को बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के यलो अलर्ट के अनुसार प्रदेश के बस्तर, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिले में भारी बारिश हो सकती है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले तीन दिनों तक इन जिलों में मानसून मेहरबान रहेगा और जमकर बादल बरसेंगे।
छत्तीसगढ़ के संभागों के ताजा तापमान की बात करें तो बस्तर और सरगुजा संभाग में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहे। वहीं, बाकी सभी संभागों में भी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। प्रदेश में सबसे अधिक टेंपरेचर की बात करें तो बलरामपुर में 35.7 डिग्री तो सबसे कम तापमान 20.9 नारायणपुर जिले में दर्ज किया गया है।