Breaking News

तमिलनाडु के कड्डालूर में घर की दीवार गिरी, दो महिलाओं की मौत     |   BCCI अब ICC के सामने एशिया कप ट्रोफी का मुद्दा उठाएगा     |   बंगाल: चुनाव ड्यूटी का पालन न करने पर लगभग 1,000 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी     |   बिहार: RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी बीजेपी में शामिल     |   पंजाब में छह आईएएस अधिकारियों का तबादला     |  

छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर संभाग में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में IMD की चेतावनी

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बस्तर को छोड़कर प्रदेश के अन्य इलाकों में बारिश गतिविधियां कमजोर रहेंगी।

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण छत्तीसगढ़ स्थित चक्रिय चक्रवात के अगले 24 घंटों विदर्भ से होते हुए पश्चिम-उत्तर की ओर बढ़ने और एक निम्न दबाव क्षेत्र में कमजोर होने की संभावना है। जिसके असर से अगले तीन दिनों के दौरान प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी जारी रहेगी।

रविवार को सबसे अधिक बारिश दोरनापाल में 110 मिलीमीटर दर्ज की गई। प्रदेश में दिन का पारा सबसे अधिक 34.3 डिग्री सुकमा में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री पेण्ड्रारोड में दर्ज किया गया।

दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है। अगले 2 दिनों के बाद मध्य व दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। रायपुर सोमवार को गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री और 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।