सावन शुरू होते ही छत्तीसगढ़ में मौसम मेहरबान है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश हो रही है। कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, 24 जुलाई तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम बना रहेगा और कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश में पिछले 2-3 दिनों से मानसून सक्रिय है। इसके प्रभाव से अनेक स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है। लगातार बारिश का असर जनजीवन पर भी पड़ा है। बारिश के चलते सड़कों पर आवाजाही कम रहती है, स्कूलों और दफ्तरों में भी उपस्थिति प्रभावित हुई है।