Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

महाराष्ट्र के इलाकों में बारिश और तेज आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट जारी

दिल्ली से महाराष्ट्र तक IMD का नया अलर्ट आ गया है. महाराष्‍ट्र में अगले पांच दिन भारी पड़ने वाले हैं. जबक‍ि द‍िल्‍ली-एनसीआर में बार‍िश और आंधी से तापमान में ग‍िरावट आने वाली है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 20 मई से 25 मई 2025 तक महाराष्ट्र और देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. साथ ही आंधी, तूफान और बिजली गिरने की संभावना भी जताई है. इससे लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. महाराष्ट्र में मानसून से पहले की बारिश और आंधी ने कहर बरपाया है, ज‍िसमें 6 लोगों की मौत हो गई है.

महाराष्ट्र में मानसून से पहले की बारिश में ही बड़ा हादसा हो गया. मुंबई के पास कल्याण में 18 मई को तेज आंधी और बारिश से एक इमारत का बड़ा हिस्सा ढह गया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए. पुणे में उसी दिन भारी बारिश और आंधी से तीन बड़े होर्डिंग्स गिर गए, जिससे 10 मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं. यह गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. इन घटनाओं ने स्थानीय प्रशासन को और सतर्क कर दिया है, सरकार का दावा है कि मानसून के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. IMD के अनुसार, महाराष्ट्र में मानसून जून के पहले हफ्ते तक पहुंच सकता है.