Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

Uttarakhand: हरिद्वार-रुड़की राजमार्ग पर भारी ट्रैफिक जाम, गर्मी से यात्रियों के छूटे पसीने

उत्तराखंड में हरिद्वार-रुड़की राजमार्ग पर रविवार को भारी ट्रैफिक जाम रहा। छुट्टियां और सप्ताहांत की वजह से सड़क पर कतार में सैकड़ों गाड़ियां थम गईं। हरिद्वार जाने के लिए सैलानियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। इस वजह से घंटों ट्रैफिक जाम रहा। तेज गर्मी से यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गईं। परेशान यात्रियों ने अफरातफरी से बचने के लिए प्रशासन से बेहतर ट्रैफिक बंदोबस्त करने की अपील की।

ट्रैफिक अधिकारियों ने कहा कि वे लगातार ट्रैफिक काबू में करने में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि ये हालत आने और जाने वाली गाड़ियों की बहुतायत की वजह से पैदा हुई है। अधिकारियों ने बताया कि कई ड्राइवर भीड़ से बचने के लिए ट्रैफिक डिवाइडर पार करके गलत तरीके से यू टर्न ले रहे हैं। इसकी वजह से परेशानी और बढ़ रही है।