उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर एक दंपति और उनके दो छोटे बच्चों समेत परिवार के सभी चार लोगों की मृत्यु हो गई। उत्तरकाशी जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मोरी क्षेत्र के राजस्व गांव ओडाटा की गूजर बस्ती में गुरुवार मध्यरात्रि के बाद दो बजे ये घटना हुई जब पत्थरों से बनी दीवार ढहने से मकान में सो रहे परिवार के सदस्य उसके नीचे दब गए ।
सुबह घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीमें मुख्य सड़क से लगभग एक किलोमीटर ऊपर पैदल मार्ग पर स्थित बस्ती में पहुंचीं और तलाशी और राहत कार्य चलाया गया। उन्होंने बताया कि मलबे से सभी चार लोगों के शव बरामद हो गए है जिनकी पहचान गुलाम हुसैन (26), उनकी पत्नी रुकमा खातून (23), उनके पुत्र आबिद (तीन) तथा उनकी दस माह की पुत्री सलमा के रूप में हुई है ।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मोरी के तहसीलदार जब्बर सिंह असवाल ने बताया कि दीवार गिरने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन हाल में क्षेत्र में हुई बारिश या मकान की कमजोर स्थिति इसका संभावित कारण हो सकता है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है ।
उत्तराखंड: उत्तरकाशी में दीवार गिरने से परिवार के चार सदस्यों की मौत
You may also like
हरिद्वार में श्रद्धालुओं को ठंड से बचाने के लिए खास बंदोबस्त, हीटर और अलाव का इंतजाम.
CM धामी ने देहरादून में अग्निवीर भर्ती ट्रेनिंग सेंटर का किया दौरा, युवाओं से की बातचीत.
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में फिर शुरू हुई हाथी सफारी, ढिकाला और बिजरानी जोन से मिली मंजूरी.
Uttarakhand: नैनीताल में कार खाई में गिरी, उत्तर प्रदेश की तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत.