Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

उत्तराखंड: उत्तरकाशी में दीवार गिरने से परिवार के चार सदस्यों की मौत

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर एक दंपति और उनके दो छोटे बच्चों समेत परिवार के सभी चार लोगों की मृत्यु हो गई। उत्तरकाशी जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मोरी क्षेत्र के राजस्व गांव ओडाटा की गूजर बस्ती में गुरुवार मध्यरात्रि के बाद दो बजे ये घटना हुई जब पत्थरों से बनी दीवार ढहने से मकान में सो रहे परिवार के सदस्य उसके नीचे दब गए ।

सुबह घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीमें मुख्य सड़क से लगभग एक किलोमीटर ऊपर पैदल मार्ग पर स्थित बस्ती में पहुंचीं और तलाशी और राहत कार्य चलाया गया। उन्होंने बताया कि मलबे से सभी चार लोगों के शव बरामद हो गए है जिनकी पहचान गुलाम हुसैन (26), उनकी पत्नी रुकमा खातून (23), उनके पुत्र आबिद (तीन) तथा उनकी दस माह की पुत्री सलमा के रूप में हुई है ।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मोरी के तहसीलदार जब्बर सिंह असवाल ने बताया कि दीवार गिरने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन हाल में क्षेत्र में हुई बारिश या मकान की कमजोर स्थिति इसका संभावित कारण हो सकता है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है ।