Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

'उनके पास नहीं कोई विजन', CM धामी ने कांग्रेस पर लगाए बड़े आरोप

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने उत्तरकाशी रोड शो (Road Show) किया। लोकसभा चुनाव (Election) के दौरान प्रदेश में मुख्यमंत्री धामी चुनावी सभा (Public Meeting) करते हुए भाजपा सरकार (Government) के लिए जनसमर्थन जुटा रहे हैं। इससे पूर्व पौडी गढ़वाल में आयोजित रैली में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोदी सरकार की योजनाओं के लाभ की बात कही।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर कहा कि देश की इतनी पुरानी पार्टी, इतने सालों तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस पार्टी की हालत क्या हो गई है। धामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास कोई विजन ही नहीं है, कांग्रेस कहती है कि हम मुस्लिम पर्सनल लॉ का नियम लागू करेंगे।

कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सत्ता इनको मिल नहीं सकती इनका मिशन अपना अस्तित्व बचाने का है। उन्होंने कहा कि जब भी इनको सत्ता में आने का मौका मिला है इन्होंने अपनी तिजोरियां भरने के अलावा कोई काम नहीं किया। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री धामी लोकसभा चुनाव के दौरान लगातार चुनावी सभायें करते हुए केंद्र सरकार के लिए जनसमर्थन जुटाते नजर आ रहे हैं।