केदार घाटी में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली। केदार घाटी के अधिकांश इलाकों में बारिश होने से जनजीवन अस्त - व्यस्त हो गया है और क्षेत्र के तापमान में हल्की गिरावट महसूस होने लगी है।
केदार घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश होने तथा तापमान में भारी गिरावट आने से भेड़ पालकों ने निचले इलाकों को ओर रूख कर दिया है। क्षेत्र में बेमौसमी बारिश होने से काश्तकारों की दिनचर्या खासी प्रभावित होने लगी है।
आने वाले दिनों में यदि मौसम का मिजाज इसी प्रकार रहा तो हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार बन सकते हैं।