शासन ने मंगलवार को छह आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया। इनमें से तीन तो पहले से तैनात थे, जबकि तीन बाध्य प्रतीक्षा में थे। सभी को तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।
कार्मिक विभाग में अपर सचिव कर्मेंद्र सिंह की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, 2021 बैच की आईएएस वरुणा अग्रवाल को संयुक्त मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा से संयुक्त मजिस्ट्रेट काशीपुर, आशीष कुमार मिश्रा को संयुक्त मजिस्ट्रेट पिथौरागढ़ से संयुक्त मजिस्ट्रेट हरिद्वार और अनामिका को संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी से संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून स्थानांतरित किया गया है।
बाध्य प्रतीक्षा में चल रहे आईएएस अधिकारी दीपक रामचंद्र सेठ को संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी, राहुल आनंद को संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत और आशिमा गोयल को संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल के पद पर तैनात किया गया है। सभी को वर्तमान पदभार से कार्यमुक्त होते हुए नवीन तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने को कहा गया है।