उत्तराखंड में मॉनसून की स्थिति लगातार गहराई हुई है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक भारी बारिश का असर दिख रहा है। प्रदेश के चमोली और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में कहीं-कहीं तेज बारिश का येलो अलर्ट है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने से परहेज करने की हिदायत भी दी गई है। उत्तराखंड में बारिश का क्रम भले ही धीमा पड़ा हो लेकिनकुछ देर मि झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।