Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

प्रयागराज महाकुंभ 2025, देहरादून से श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रेन शुरू

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में तीर्थयात्रियों को ले जाने के लिए देहरादून से विशेष ट्रेन शुरू की गई, उत्तराखंड से भारी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ जा रहे हैं, इसे देखते हुए ये कदम उठाया गया।

यात्रियों का कहना है कि "हमारी मर्जी पूरी करने के लिए ले जा रहे हैं बच्चे। वहां जाके क्या होता है, वहीं जाके पता चलेगा। हम तो आधे रास्ते में हैं। ये 145 साल में कुंभ लगा है तो जाने का मन लग रहा है। वहां नहा-धो के सब पता चलेगा कि कैसा हो रहा है। स्पेशल ट्रेन लगी है, हमारा सौभाग्य है कि हम कुंभ नहाने के लिए जा रहे हैं। दोनों साथ में हैं।"

महाकुंभ में देश भर से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। वे अपनी तीर्थयात्रा पूरी करने के लिए हरिद्वार भी जा रहे हैं।

45 दिन चलने वाला महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ और 26 फरवरी को खत्म होगा। इस दौरान करीब 40 से 45 करोड़ लोगों के प्रयागराज आने की संभावना है।