Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

आज तीन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने देश के पूर्व, पश्चिम, मध्य, उत्तर-पश्चिम और उत्तर पूर्व क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बिजली का पूर्वानुमान जारी किया है. आईएमडी ने कहा कि शनिवार तक उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की संभावना है.

मौसम एजेंसी ने अगले पांच दिनों के दौरान देश के दक्षिण प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में छिटपुट से लेकर काफी व्यापक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है. उत्तराखंड के लगभग सभी जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी किए गए मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, उत्तरकाशी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में शुक्रवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि शुक्रवार को राज्य के इन जिलों में कहीं- कहीं आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र वर्षा होने के आसार हैं. आईएमडी ने मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए प्रदेश में 10 अगस्त से 14 अगस्त तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.