Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

आपदा के बाद पर्यटक स्थल नैनीताल में पसरा सन्नाटा, होटल कारोबारियों को भारी नुकसान

Uttarakhand: उत्तराखंड के मशहूर पर्यटक स्थल नैनीताल में पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आने की वजह से शहर की जिन सड़कों पर आम तौर पर चहल-पहल दिखती थी वो अब वीरान नजर आ रही हैं। नैनीताल के होटल व्यवसायियों और व्यापारियों का कहना है कि उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन से हुई भारी तबाही की खबरें पूरे देश में फैलने के बाद पर्यटक अपनी बुकिंग रद्द करा रहे हैं। पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि अगस्त की शुरुआत में उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में हुए विनाशकारी भूस्खलन के बाद हालात और भी बदतर हो गए।

शहर के व्यापारियों का आरोप है कि कहीं दूसरी जगह फिल्माए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर नैनीताल या उत्तराखंड में आई आपदा बताकर गलत तरीके से फैलाया गया है। उनका कहना है कि इससे राज्य की यात्रा की योजना बना रहे लोगों में डर पैदा हो गया और इसकी वजह से लोगों ने बड़े पैमाने पर अपनी यात्रा रद्द कर दी।

व्यापारियों को उम्मीद है कि जारी त्योहारी सीजन पर्यटकों को नैनीताल की ओर खिंचेगा। जिला प्रशासन ने भी लोगों को भरोसा दिलाया है कि नैनीताल और आस-पास के इलाकों में हालात पूरी तरह सामान्य हैं। वे लोगों से बिना किसी डर के यात्रा करने की अपील कर रहे हैं।

हालांकि, शहर के व्यापारियों का कहना है कि यात्राएं रद्द होने और पर्यटकों के आने में भारी गिरावट की वजह से उन्हें भारी नुकसान हुआ है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि दिवाली से पहले हालात में सुधार आएगा और उनका व्यापार पटरी पर लौटेगा।