Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

मनसा देवी मंदिर हादसे के बाद प्रशासन ने उठाए पुख्ता कदम, सीढ़ी मार्ग को बंद किया

Uttarakhand: उत्तराखंड में हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में बीते दिनों मची भगदड़ में नौ लोगों की मौत और 30 के घायल होने के बाद श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं। इसके तहत मंदिर जाने वाले सीढ़ी मार्ग को श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए बंद कर दिया गया है। अब श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए सिर्फ सड़क मार्ग और रोप-वे से ही जा सकेंगे।

वीओ: जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की आवाजाही को बेहतर बनाने और मंदिर में भीड़भाड़ को रोकने के लिए एक नई प्रणाली भी लागू की है। मनसा देवी मंदिर में सुरक्षा उपायों को भी बेहतर किया गया है। इसमें भीड़ को नियंत्रित करने में मदद के लिए ज्यादा सुरक्षाकर्मी, नए सीसीटीवी कैमरे और एक सार्वजनिक संबोधन प्रणाली शामिल है।

मनसा देवी मंदिर में 27 जुलाई को सीढ़ियों के नीचे बिजली का करंट फैलने की अफवाह के बाद भगदड़ मच गई और कई श्रद्धालुओं को जान गंवानी पड़ी।