Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

हरिद्वार में कांवड़ मेले के बाद शुरू हुआ बड़ा सफाई अभियान, अधिकारी भी बने हिस्सा

Uttarakhand: उत्तराखंड के हरिद्वार में शनिवार को बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान शुरू किया गया। इसका मकसद सालाना कांवड़ यात्रा के दौरान शहर पहुंचे कांवड़ियों और श्रद्धालुओं द्वारा छोड़े गए कचरे को साफ करना है। घाटों और शहर की मुख्य सड़कों के आसपास सफाई अभियान की अगुवाई जिले के बड़े अधिकारियों ने की।
 
शहर में जमा हुए लगभग 10 हजार मीट्रिक टन कचरे को साफ करने के लिए करीब एक हजार सफाई कर्मचारियों को तैनात किया गया है। अनुमान है कि इस साल दो हफ्ते तक चली कांवड़ यात्रा के दौरान साढ़े पांच करोड़ तीर्थयात्री हरिद्वार पहुंचे।

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा, "सभी से मेरी अपील है इसमें इस पवित्र स्थल को धर्मनगरी को जहां से मां गंगा यहां गुजर रहीं है, जिसकी पूजा करके हम लोग यहां से जल लेकर जा रहे हैं। तो उसकी पवित्रता को मेंटेन करने के लिए हम लोग ये इन्शोयर करेंगे कि कोई भी कचरा वगैरा न फेंके और आई थिंक सबसे बड़ा ये अच्छा कार्य यही होगा कि हम अगर यहां पर आ रहे हैं तो जो भी कचरा यहां पर हो रहा है उसको या तो प्रॉपर जगह पर डिस्पोज करें या अपने साथ वापिस लेकर जाए। इधर नदी के आस-पास गंगा नदी के आस-पास घाटों पर रास्तों पर कोई भी कचरा न फेंके।"