Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

क्यूजा घाटी में किणझाणी गांव में भूस्खलन लगातार जारी

क्यूजा घाटी में किणझाणी गांव के निचले व ऊपरी हिस्से में भूस्खलन लगातार जारी है। गांव के दोनों तरफ भूस्खलन जारी होने से गांव के 65 परिवार खतरे की जद में है। गांव के लगभग 12 परिवार ने दूसरे के घरों में आसरा ले रखा है।

गांव के दोनों तरफ लगातार भूस्खलन होने से गांव के 65 परिवारों पर कभी भी प्रकृति का कहर बरस सकता है। विगत दिनों भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे राज्यमंत्री चण्डी प्रसाद भटट् व मुख्यमंत्री के समवन्य अधिकारी दलवीर सिंह दानू से आपदा प्रभावित ग्रामीणों ने विस्थापन की मांग की थी मगर लंबा समय बितने के बाद भी आपदा प्रभावितों के विस्थापन का शासनादेश जारी न होने से आपदा प्रभावितों में आक्रोश बना हुआ है ।