Kargil Vijay Diwas 2024: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल युद्ध के बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी। कारगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ पर गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को शौर्य दिवस की बधाई दी। कहा कि भारतीय सेना ने विपरीत परिस्थितियों में धैर्य, अभूतपूर्व साहस का परिचय देते हुए दुश्मन को खदेड़ दिया। उत्तराखंड के वीरों के बिना कारगिल की वीर गाथा अधूरी है।
इस दौरान उन्होंने शहीदों के परिवारों के लिए घोषणा करते हुए कहा कि शहीदों के परिवारों को दी जाने वाली राशि 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख की जाएगी। सीएम धामी ने कहा कि अब शहीदों के परिवार दो साल की जगह पांच साल तक सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने की घोषणा
- यह व्यवस्था की जा रही है कि बलिदानी के परिवार को मिलने वाली अनुदान राशि को पत्नी और परिवार में विभाजित किया जाए।
- बलिदानी के परिवार को मिलने वाली अनुदान राशि 10 लाख से बढ़ाकर 50लाख की जाएगी।
- अभी तक शहादत का सर्टिफिकेट मिलने के दो वर्ष के भीतर नौकरी के लिए आवेदन करना होता था।इस अवधि को बढ़ाकर पांच वर्ष किया जाएगा।
- बलिदानी के परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी की व्यवस्था है ।जिसके लिए हर जिले के कलक्ट्रेट में समूह ग और घ के दो–दो पद सृजित किए गए थे।अब विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक और समूह ग के रिक्त पदों पर भी भर्ती की व्यवस्था की जाएगी।
- सैनिक कल्याण के संविदा कर्मियों को भी उपनल की ही तरह अवकाश अनुमन्य होगा।