Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

हरिद्वार प्रशासन का आदेश, कांवड़ रूट पर मस्जिदों को ढकने के लिए लगाए पर्दों को हटावाए

Haridwar: उत्तराखंड के हरिद्वार में प्रशासन ने कांवड़ रास्ते में पड़ने वाली मस्जिदों और मजारों के सामने लगाए गए पर्दे हटा दिए हैं। हालांकि, अभी तक ये नहीं पता चला है कि मस्जिदों और मजारों पर किसके आदेश से ये पर्दे लगाए गए थे। विशेष पुलिस अधिकारियों को शुक्रवार दोपहर में पर्दों को हटाते देखा गया।

विशेष पुलिस अधिकारी ने कहा, "एक इस्लाम नगर की मस्जिद का हटाया है, दूसरा बुरेसा मजार, ऊंची चौकी से हटाया है। हमें रेल चौकी से ऑर्डर मिला। ये कब लगा, हमें नहीं पता। हमें हटाने का आदेश मिला तो हमने हटा दिया है।"

उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा को लेकर तब विवाद खड़ा हो गया था जब यात्रा के रूट में पड़ने वाले मस्जिदों और मजारों को पर्दों से ढक दिया गया था।