राजपुर रोड इलाके में बुधवार रात एक तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि घटना के बाद चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। सिंह ने बताया कि घटना उत्तरांचल अस्पताल के पास हुई, जहां चंडीगढ़ नंबर की मर्सिडीज कार ने तेज रफ्तार से चार मजदूरों और एक स्कूटर को टक्कर मार दी।
चारों मजदूरों को उत्तरांचल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना में स्कूटर सवार दो लोग भी घायल हो गए।कार चालक की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। मृतकों में से दो की पहचान उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के बाबा बाजार निवासी मंशाराम (30) और रंजीत (35) के रूप में हुई है, जबकि अन्य दो की अभी पहचान नहीं हो पाई है। स्कूटर सवार दो लोगों धनीराम और मोहम्मद शाकिब के पैर में चोटें आई हैं और उन्हें उत्तरांचल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
देहरादून में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से चार लोगों की मौत
You may also like

पौड़ी अस्पताल के शिशु वार्ड की जर्जर हालत, बिल्डिंग में आई दरारें, जान का खतरा!.

आज UP-उत्तराखंड के दौरे पर PM मोदी, वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात.

Uttarakhand: उत्तरकाशी आपदा के बाद चारधाम यात्रा पुनः सुचारू करने की तैयारियां जोरों पर.

Uttarakhand: डेढ़ लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार, नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत हुई कार्रवाई.
