Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

उत्तराखंड के 2 जिलों में कोहरा का कहर

उत्तराखंड के सभी जिलों में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है. पहाड़ों पर सुबह होते ही सूरज की धूप पहुंच रही है लेकिन वहीं दूसरी ओर राज्य के कुछ मैदानी इलाकों में कोहरा परेशान कर रहा है. घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने दो जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. राज्य के मैदानी जनपदों में धुंध और कोहरे से लोगों को पहले से ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आने वाले दिनों में भी घना कोहरा लोगों की मुश्किलें खड़ी करने वाला है. आज यानी शुक्रवार को सभी जिलों का मौसम साफ रहने का अनुमान है. मैदानी जनपदों में सुबह घना कोहरा देखने को मिल सकता है.

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि 22 नवंबर को राज्य के सभी जिलों का मौसम साफ रहेगा. सुबह-शाम तापमान में गिरावट देखने के लिए भी मिल सकती है. मौसम विभाग ने 20 नवंबर से 22 नवंबर तक उधम सिंह नगर और हरिद्वार जनपद में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इससे विजिबिलिटी कम होगी, लिहाजा सड़क पर वाहन संभलकर चलाएं. देहरादून का अधिकतम तापमान आज 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में देहरादून समेत राज्य के सभी जिलों का तापमान गिरने से कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 16.6  डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, नई टिहरी का अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 80 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक है.

बता दें कि उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके चलते ठंड बढ़ गई है. पहाड़ी इलाकों में पाले से ठंड बढ़ रही है, तो वहीं मैदानी इलाकों में घनघोर कोहरा जनजीवन को परेशान कर रहा है. उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में घना कोहरा होने के चलते ट्रेनें तीन से पांच घंटे की देरी से पहुंच रही हैं. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद भारतीय रेलवे ने उत्तराखंड से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं.