उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने राज्य में की गई विभिन्न पहलों का जिक्र करते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता इसी महीने लागू होगी। उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसके पास समान नागरिक संहिता अधिनियम है, जो राज्य में अनुसूचित जनजातियों (एसटी) को छोड़कर सभी नागरिकों के लिए धर्म के बावजूद विवाह, तलाक, उत्तराधिकार और विरासत पर एक समान और समान नियम स्थापित करने का प्रयास करता है। ये सभी विवाहों और लिव-इन संबंधों का पंजीकरण अनिवार्य बनाता है।
देवभूमि उत्तराखंड में लगातार श्रद्धालुओं और पर्यटकों का आगमन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार और ऋषिकेश में हम गंगा कॉरिडोर बनाएंगे। शारदा नदी पर भी कॉरिडोर बनाया जा रहा है इस पर काफी काम शुरू हो चुका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्णागिरी में उत्तर प्रदेश से ज्यादा श्रद्धालु जाते हैं। मुझे काफी खुशी होती है। अब हम वहां शारदा कॉरिडोर बनाएंगे जिससे वहां सुन्दर घाट होंगे और सौंदर्यीकरण होगा। ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’ और पर्यटन रूप में उत्तराखंड को विकसित किया जा रहा है जिससे लोग विदेश में वैवाहिक और अन्य कार्यक्रम ना कर देवभूमि में करेंगे।”
राजकाज और सुरक्षा को लेकर विभिन्न कानूनी सुधारों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने धर्मान्तरण रोधी कानून बनाया। हमने सख्त दंगा रोधी कानून बनाया। साथ ही हमने नकल विरोधी कानून भी बनाया। सरकार ने भूमि जिहाद पर कानून बनाया है और 5000 एकड़ भूमि को कब्जा से मुक्त कराया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड में आगामी 28 जनवरी से 28वें राष्ट्रीय खेल शुरू होने जा रहा है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। इसका समापन कार्यक्रम हल्द्वानी में होगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी: उत्तराखंड में इसी माह लागू होगी यूसीसी
You may also like

आज UP-उत्तराखंड के दौरे पर PM मोदी, वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात.

Uttarakhand: उत्तरकाशी आपदा के बाद चारधाम यात्रा पुनः सुचारू करने की तैयारियां जोरों पर.

Uttarakhand: डेढ़ लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार, नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत हुई कार्रवाई.

योगी सरकार ने निभाई मानवीय जिम्मेदारी, इन राज्यों को 48 ट्रकों में भेजी राहत सामग्री.
