Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल: कांग्रेस को पता चल जाएगी अपनी हकीकत

उत्तराखंड में जल्द ही केदारनाथ विधानसभा के लिए उपचुनाव होने जा रहे हैं. वहीं उपचुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारी को बहुत तेज कर दिया है. भाजपा ने मंडल स्तर पर मंत्रियों को भी केदारनाथ विधानसभा की जिम्मेदारी दे रखी है. दूसरी तरफ कांग्रेस भी अपनी तैयारी को आगे बढ़ाते हुए केदारनाथ विधानसभा में जीत का पूरा भरोसा देख रही है.

कांग्रेस के सभी बड़े नेता दावा कर रहे हैं कि बद्रीनाथ विधानसभा के उपचुनाव के बाद अब हम केदारनाथ विधानसभा के उप चुनाव में भी जीत हासिल करेंगे. वहीं कांग्रेस के इस विश्वास के बीच में प्रदेश कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस को अपनी जमीन की हकीकत पता चल जाएगी. हम चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. हम सिर्फ संघटनात्मक दृष्टि से ही नहीं बल्कि सरकार और केंद्र की दृष्टि से भी इस चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं.