Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

सीएम धामी ने पीएम मोदी को दूसरा सबसे लंबा कार्यकाल पूर्ण करने पर दीं शुभकामनाएं

Uttaralhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत के इतिहास में प्रधानमंत्री के रूप में दूसरा सबसे लंबा कार्यकाल पूर्ण करने पर प्रदेशवासियों की ओर से शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और विश्व मंच पर भारत की अलग पहचान बन रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अंत्योदय के सिद्धांत पर काम करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की धारा पहुंचाई है। 

मुख्यमंत्री ने नरेंद्र मोदी को "नए भारत का निर्माता" बताया और कहा कि देश आज हर क्षेत्र में नवाचार के साथ आगे बढ़ रहा है। साइंस, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है, और यह हर भारतवासी के लिए गौरव की बात है कि हमें उनका नेतृत्व प्राप्त है। मुख्यमंत्री ने भगवान बद्री विशाल और बाबा केदार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।