Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

मोहान में पनियाला नाले के पास बनाया गया वैकल्पिक रास्ता

अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट में रामनगर - रानीखेत मोटर मार्ग पर अत्यधिक वर्षा होने के कारण पन्याली नाले के उफान से वैली ब्रिज के अपार्टमेन्ट से मार्ग बाधित हो गए हैं। पुल की सुरक्षा के लिए मार्ग को बाया चिमटखाल, हरडा होते हुए डाईबजन किया है। जिला प्रशासन के निर्देश पर वन विभाग से अनुमति मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग ने मोहान चेक पोस्ट से लगभग 200 मीटर की दूरी पर रामनगर - मरचूला मोटर मार्ग से ही जंगलों के बीच से एक वैकल्पिक मार्ग बनाया।

वहीं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य महेश सिंह रावत ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने मोहान चेक पोस्ट से लगभग 200 मीटर की दूरी पर रामनगर - मरचूला मोटर मार्ग से ही जंगलों के बीच से एक वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है लेकिन अभी वैकल्पिक मार्ग कच्चा है।

बारिश के कारण जगह - जगह कीचड़ बड़े - बड़े गड्ढे है। इस लिए वैकल्पिक मार्ग पर गाड़ी के आने - जाने में परेशानी हो रही है। गाडियां नहीं जा पा रही है। साथ ही पानियाली पुल पर आवाजाही बंद होने से मोहान से चौरी घटटी तक एक दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क टूट गया है। जिससे डिलीवरी, स्वास्थ्य सहित अन्य चीजों में स्थानीय ग्रामीणों को काफी दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों को रोजमर्रा की चीजों को लिए रामनगर आना जाना पड़ता है।

लगातार बीते दो दिन बारिश के कारण मार्ग में जगह-जगह कीचड़ बनने से मार्ग बाघित हो गया। मार्ग को शीघ्र खोला जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि रामनगर - रानीखेत मोटर मार्ग पर पन्याली पुल का कार्य एक सप्ताह के अन्तर्गत शुरू हो जाएगा साथ ही पुल में आवाजाही भी शुरू हो जाएगी।