उत्तराखंड के पौड़ी जिले में रविवार को हुई भारी बारिश के कारण अलकनंदा नदी में पानी का लेवल 534.70 मीटर तक पहुंच गया है। नदी का खतरे का लेवल 536 मीटर पर आता है।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने पुलिस को नदी के आसपास रहने वाले लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं, पुलिस टीम ने लाउडस्पीकर के जरिए इलाके में लगातार हो रही बारिश के कारण अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने की घोषणा की है। साथ ही लोगों को घाटों और नदी के किनारे जाने से बचने के लिए कहा।