Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

मेरठ में टीचर ने की छात्र की पिटाई, घरवालों का आरोप- बेटे के कान का पर्दा फटा

मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव भावनपुर में 9वीं कक्षा के छात्र को टीचर ने बेरहमी से पीट दिया। अनुपमा पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र को टीचर ने स्कूल में कमरा बंद करके पीटा है। पीड़ित छात्र के घरवाले अब पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रधानाचार्य ने बेटे को इतना पीटा कि उसके कान का पर्दा फट गया है। बच्चा बीमार हो गया है।

जहां पीड़ित परिजन ने बताया कि उसका बेटा स्कूल में नवीं कक्षा में पढ़ता है। पुलिस को टीचर के खिलाफ तहरीर दी है लेकिन अब तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। पुलिस हमारी सुनवाई नहीं कर रही। परिजनों ने स्कूल के प्रधानाचार्य सहित अन्य दो टीचरों के खिलाफ शिकायत की है। 

आपको बता दे परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्चा छह दिन पहले तबियत खराब होने के कारण स्कूल से छुट्‌टी लेकर घर आया था। बुखार होने के कारण वो होमवर्क नहीं कर पाया। जब छह दिन बाद स्कूल गया तो होमवर्क न होने पर प्रधानाचार्य ने कमरा बंद करके पीट दिया। इससे लड़के के कान का पर्दा फट गया। वो बीमार हो गया। उसको हमने मूलचंद अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने कहा कि कान का पर्दा फट गया है। बच्चे को सुनने में दिक्कत हो रही है। बच्चे को कमरे में बंद करके, कैमरे बंद करके प्रधानाध्यापक ने दो अन्य टीचर के साथ मिलकर पीटा। कहा कि पहले भी इस स्कूल पर केस चल रहा है। दिन-प्रतिदिन स्कूल में किसी न किसी छात्र के साथ तबीयत बिगड़ती रहती है। पिता का कहना है कि बुखार आने के कारण छात्र होमवर्क पूरा नहीं कर पाया था। बेटे की पिटाई से नाराज पिता ने प्रधानाचार्य को कॉल कर गालीगलौज की। इसका ऑडियो वायरल हो गया है।
 
वहीं, प्रधानाचार्य का कहना है कि छात्र के पिता ने उनसे गालीगलौज की है। इस संबंध में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के साथ एसएसपी से मिलकर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की जाएगी। थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।