मेरठ में सम्राट मिहिर भोज की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। भारी फोर्स और पुलिसबल के साये में समारोह का आयोजन किया जा रहा है। पिछले साल मिहिर भोज जयंती पर हुए बवाल को देखते हुए इस साल पुलिस, प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है। जगह-जगह पुलिसबल तैनात किया गया है। ताकि कहीं कोई विवाद न हो सके।
आपको बता दे मेरठ के मवाना, हस्तिनापुर में गुर्जर समाज के लोगों ने धूमधाम से जयंती उत्सव मनाया। सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। पैदल यात्रा भी निकाली। बता दें कि इसी गुर्जर चौक पर पिछले साल काफी बवाल हुआ था। सपा विधायक अतुल प्रधान सहित अन्य गुर्जर नेताओं को यात्रा निकालने से रोका गया था। पुलिसबल तैनात होने के बाद भी समाज के युवाओं ने चुपचाप यात्रा निकाली थी। इसके बाद काफी बवाल हुआ था। भाजपा विधायक और राज्यमंत्री दिनेश खटीक स्वयं लोगों को शांत कराने पहुंचे थे लेकिन समाज के युवाओं का गुस्सा बढ़ता चला गया था। 50 से ज्यादा सपाइयों ने मामले में गिरफ्तारी दी थी। मुखिया गुर्जर सहित अन्य बिरादरी नेताओं को यात्रा निकालने से रोकने पर बवाल हुआ था।
इसलिए पुलिस प्रशासन इस पर पहले से ज्यादा अलर्ट है। शांतिपूर्ण तरीके से माल्यार्पण कर लोगों को भेजा जा रहा है।