Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

जल्द यूपी मंत्रिमंडल और संगठन में फेरबदल संभव, लखनऊ बैठक के बीच आया अपडेट

जल्द योगी मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव कर सकते हैं, बीजेपी प्रदेश संगठन में भी बड़ा बदलाव संभव है। यूपी में विधानसभा उपचुनाव के बीच बीजेपी यूपी में संगठन को दुरुस्त करने में लग गई हैं। ये बदलाव विधानसभा उपचुनाव के बाद देखने को मिल सकता हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही यूपी बीजेपी में तापमान बढ़ा हुआ है, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान इसी ओर इशारा करते हैं पार्टी और सरकार के अंदर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। मौर्य ने कहा कि सरकार से बड़ा संगठन है, कार्यकर्ताओं का दर्द मेरा दर्द है संगठन से बड़ा कोई नहीं, कार्यकर्ता ही गौरव है।

इस बीच ये खबर आई है कि विधानसभा उपचुनाव के बाद यूपी बीजेपी संगठन में बदलाव कर सकती है और सीएम योगी सरकार में भी बदलाव कर सकते हैं। बीजेपी की कोशिश है कि लोकसभा चुनाव नतीजे के बाद सरकार के खिलाफ उठ रही आवाजों को शांत कराया जाए।

बता दें कि आज सीएम योगी आदित्यनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर एक बड़ी मीटिंग कर रहे हैं, इस मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी अपने मंत्रियों से चुनाव की तैयारियों के संबंध में फीडबैक ले रहे हैं और आगे की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं। दरअसल लोकसभा चुनाव में अच्छे नतीजे न मिलने के बाद बीजेपी इस उपचुनाव में हर हाल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहती है, ताकि आलाकमान और विपक्ष को भी मैसेज दें सके।