मेरठ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि उनके कुछ प्लॉट एक कॉलोनी में है जिनका रास्ता एक कॉलेज प्रशासन ने बंद कर दिया है कॉलेज प्रशासन ने वहां अपना गेट लगा दिया है और प्लॉट मालिकों को वहां आने जाने नहीं दिया जा रहा है, उन्होंने आरोप लगाया कि यह कॉलेज बीजेपी के ऊर्जा मंत्री मेरठ दक्षिण से विधायक सोमेंद्र तोमर का है और उनकी शह पर ही रास्ता बंद किया गया है उनका आरोप था कि उनकी जमीन को कम दामों में खरीदने का प्रयास किया जा रहा है जिसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की है
इसके बाद बुधवार को यह सभी लोग मेरठ के एसएसपी ऑफिस पहुंचे और उन्होंने बीजेपी के ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ आरोप लगाए जिसमें उनका कहना है कि मेरठ के मोदीपुरम क्षेत्र में उन्होंने कुछ प्लॉट लिए हैं वहीं उसकी बराबर वाली जमीन पर विनायक विद्यापीठ कॉलेज बना हुआ है उनके प्लॉट और कॉलेज का रास्ता एक ही है जिसको कॉलेज प्रशासन ने बंद कर दिया है गेट लगा दिया है और उनको आने-जाने नहीं दिया जा रहा है उनका आरोप है कि जब यह गेट लग रहा था तो उन्होंने विरोध किया जिस पर कहा गया की कॉलोनी की सुरक्षा की वजह से यह गेट लगाया जा रहा है और उनको गार्ड की सुविधा भी मिलेगी उनका आरोप है कि उनसे कहा जा रहा है कि अपने प्लॉट औने पौने दामों में बेचकर चले जाएं
वही इस मामले में जब हमने विनायक विद्यापीठ कॉलेज के निदेशक विकास कुमार से बात की तो उनका कहना है कि किसी भी जमीन को कोई कब्जा नहीं सकता है और कुछ ऐसा नहीं किया गया है मंत्री जी का नाम बदनाम करने की नियत लिया जा रहा है लेकिन उनका कोई भी लेना देना है ,उनका कहना है कि किसी को रोक नहीं गया है यह रास्ता उनकी निजी जमीन पर बना हुआ है उनके द्वारा खरीदा खरीदा गया है और इसकी रजिस्ट्री भी उनके पास है न्यायालय से भी 2014 में जीत चुके हैं वह कोई आता है तो हम उसको नहीं रोकते हैं उनका कहना है कि कुछ लोग आए थे जिन्होंने यहां गेट पर लात मारी और गेट खोलने को कहा और अभद्र भाषा का प्रयोग किया जिस पर गार्ड ने कहा कि आप रात को आए हैं और सुबह को आए उनका कहना कहना है कि यह रास्ता कॉलेज का निजी रास्ता है और उनके द्वारा खरीदा गया है जिनकी रजिस्ट्री भी उनके पास है
वहीं कॉलेज के द्वारा एक प्रेस रिलीज जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि ग्राम पावली खास तहसील सरधना मोदीपुरम में एक 7070 वर्ग मीटर जमीन साई एजुकेशन एवं सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के नाम से है जिसको कच्चे लालच में आकर यह जानते हुए कि उक्त संपत्ति का कोई रास्ता जाने के लिए नहीं है कुछ व्यक्ति द्वारा खरीद लिया और आज एक नीरज नाम के व्यक्ति के साथ मिलकर विनायक विद्यापीठ कॉलेज की निधि संपत्ति जो की विनायक विद्यापीठ ने श्रीमती शांति देवी से खरीदा है , टारगेट बनाकर वर्तमान भाजपा विधायक व मंत्री को ब्लैकमेल कर रहे हैं , उक्त व्यक्ति द्वारा मिलकर सरकार व संपत्ति मलिक के विरुद्ध से अवैध मांग कर बदनाम कर छवि खराब कर रहे है
वास्तविकता यह है कि एनएच 58 से होकर ग्राम बावली खास स्थित जो रास्ता है वो विनायक विद्यापीठ कॉलेज की निजी संपत्ति है जिसमें किसी भी व्यक्ति को जाने का कोई अधिक नहीं है , क्योंकि यह रास्ता अपने निजी प्रयोग के लिए खरीदा गया था