Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

महाकुंभ के तर्ज पर मेरठ जिला कारागार में बनाए गए क्रमिक कुंड, बंदियों ने लगाई आस्था की डुबकी

मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला कारागार के बंदियों ने भी प्रयागराज महाकुंभ के तर्ज पर दिव्य गंगाजल में डुबकी लगाई। प्रदेश के सभी 74 जिला कारागार में क्रमिक कुंड तैयार किए गए हैं। वहीं मेरठ जिला कारगर में भी 12 कुंड बनाए गए। जिसमें बंदियों ने आस्था की डुबकी लगाई। 

आपको बता दें जेल में बंद बंदी भी आस्था की डुबकी लगा सके इसके लिए प्रदेश के सभी 74 जिला कारागार में व्यवस्था तैयार करने के निर्देश दिए गए थे। जिला कारागार मेरठ में भी फरमान पहुंचते ही काम शुरू हो गया। जिला मेरठ कारागार में 2350 बंदी है जिनके लिए कारागार प्रशासन ने 12 क्रमिक कुंड तैयार किए थे एक कुंड महिला बैरिक में तो 11 कुंड पुरुष बैरिक में तैयार किए गए है। इन कुंडों में सुबह 8:00 से 9:30 बजे तक बंदियों ने आस्था की डुबकी लगाई। प्रयागराज महाकुंभ से गंगाजल लाने के लिए गुरुवार सुबह विशेष वाहन रवाना किया गया था। यह संगम से गंगाजल लेकर गंगाजल की पवित्रता बनाए रखने के लिए जिला कारागार में बड़े कलश में गंगाजल रखने की व्यवस्था की गई थी।  

वहीं इस पूरे मामले में जेल सुपरिंटेंडेंट वीरेश कुमार शर्मा ने बताया कि माननीय कारागार मंत्री का जो निर्देश था उसके अनुसार गंगा स्नान कराया गया है। सभी बंदियों को कुंभ स्नान का लाभ मिलना चाहिए। क्योंकि यह बहुत पवित्र कुंभ है। इसीलिए विभाग से निर्देश प्राप्त हुए थे कि सभी बंदियों के लिए स्नान व्यवस्था की जाए। पांच घड़ों में गंगाजल लाया गया, हवन किया गया, पूजा पाठ की गई। जहां पर बंदी स्नान करते हैं वहां होजों को सजाया गया और जेल में कुंड बनाए गए थे पांच घड़ों से उनमें जल को डाला गया और सभी बंदियों के साथ स्टाफ के लोगों ने स्नान किया। संदेश यह देना है कि जो हमारे बंदी कारागार में बंद है, उनको ऐसा ना लगे कि वह समाज की धारा से कटे हुए हैं। भारत का हर नागरिक कुंभ में जाना चाहता है। जो नहीं जाना चाहते थे वह भी गए हैं। इसीलिए यह व्यवस्था की गई है। एक लाख के आसपास बंदी सभी जेल में बंद हैं। उनके लिए व्यवस्था की गई है ताकि जेल में भी प्रत्येक बंदी स्नान कर सके।