उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने नशा विरोधी अभियान में 175 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं जब्त कीं।
नोएडा एसीपी शिवहरि मीणा ने बताया कि नोएडा में पुलिस ने नशा विरोधी अभियान चलाया है, जिसमें गांजा, अफीम, चरस, ई-सिगरेट समेत 175 करोड़ रुपये की ड्रग्स और नशे का सामान जब्त किया गया है।
नारकोटिक्स के तहत करीब 400 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं आबकारी एक्ट के तहत 972 तस्करों को गिरफ्तार किया है। अभियान में 1.46 करोड़ रुपये की कई टन विदेशी और देशी शराब भी जब्त की गई है।