Unnao: शहर मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर सदर कोतवाली के नेहरुबाग औद्योगिक क्षेत्र में KIA कार का वेयरहाउस है। जहां अचानक गोदाम आग का गोला बन गया। आग की भीषण लपटें व आसमान में काले धुंए का गुब्बार देखकर औद्योगिक क्षेत्र में हड़कंप मच गया। भीषण आग की लपटें देखकर लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों के साथ दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुट गए। उन्नाव व कानपुर से 7 दमकल वाहन बुलाये गए। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वेयरहाउस मालिक के मुताबिक 120 कारे जलकर राख हो गई है। 9 कारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग से करीब 14 करोड़ का नुकसान हुआ है। CFO ने बताया कि आग की वजह का पता लगाया जा रहा है। पूरे मामले की जांच की जा रही है
नेहरूबाग औद्योगिक क्षेत्र में ASR motocorp प्राइवेट लिमिटेड KIA कार का डम्पिंग डिलीवरी गोदाम है। यहीं से कानपुर के अलग-अलग शोरूम में गाड़ियों को डिलीवरी की जाती है। आज शाम करीब 3 बजे गोदाम में अचानक आग लग गई। भीषण आग की लपटें देख लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने उन्नाव फायर ब्रिगेड को सूचना दी। CFO अनूप सिंह के नेतृत्व में 2 दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए। आग के विकराल रूप लेने के चलते कानपुर से 5 दमकल वाहन आनन फानन बुलाये गए। धू-धूं कर जलती कारों में आग पर करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। वेयरहाउस मालिक राजेश गुप्ता के मुताबिक 120 कारें जलकर राख हो गई है। 9 कारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आग से करीब 14 करोड़ का नुकसान हुआ है। राजेश गुप्ता के मुताबिक बगल के खाली प्लाट में आग लगाई गई थी। जिसकी चिंगारी गोदाम में आकर गिरी और एक-एक कर सभी कारें आग की चपेट में आ गई। वहीं CFO अनूप सिंह ने बताया कि आग की वजह का पता लगाया जा रहा है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। आग पर काबू पा लिया गया है। करोड़ों का नुकसान हुआ है।
KIA कार गोदाम में भीषण आग, 120 कारें जली, करोड़ों का हुआ नुकसान
You may also like

योगी सरकार ने शिक्षा सुधार को दी नई गति, 5.75 लाख से अधिक शिक्षकों-शिक्षामित्रों को मिली सहूलियत.

मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र में युवक ने की छात्रा से छेड़छाड़, राहगीरों ने आरोपी युवक की कर दी पिटाई, वीडियो वायरल.

PM मोदी कल वाराणसी के दौरे पर, मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ भी करेंगे वार्ता.

UPITS 2025: आगंतुक चखेंगे “यूपी का स्वाद”, खानपान की समृद्ध परंपरा का मिलेगा अनुभव.
