प्रयागराज महाकुंभ में भारी भीड़ उमड़ने की वजह से हालात काबू करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। अधिकारियों के अथक प्रयासों के बावजूद, प्रयागराज की ओर जाने वाले नेशनल हाइवे 30 पर वाहनों का दबाव बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को प्रयागराज पहुंचने वाले यात्रियों ने बताया कि उन्हें काफी दूर तक जाम का सामना करना पड़ा। कई लोगों ने कहा कि 40 किलोमीटर की यात्रा में तकरीबन 10 घंटे लग गए।
श्रद्धालुओं ने अधिकारियों से व्यवस्था में सुधार करने और वाहन से आने वाले भक्तों के लिए पर्याप्त सुविधाएं देने की अपील की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महाकुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से सुचारू यातायात और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग की अपील की।
महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा। समापन की तारीख करीब आने से श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।