मेरठ में बढ़ती ठंड, घने कोहरे और पिछले दो दिन हुई बरसात के कारण स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने पहले 28 दिसंबर को आठवीं कक्षा तक के स्कूलों में अवकाश की घोषणा की थी। लेकिन अब बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से स्कूलों में 30 और 31 दिसंबर का अवकाश भी घोषित कर दिया गया है।
आपको बता दे बीएसए आशा चौधरी ने आठवीं तक की कक्षाओं को 31 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है। इस दौरान छात्र-छात्राएं स्कूल नहीं आएंगे। कक्षाएं बंद रहेंगी लेकिन शिक्षक अपने कार्य के अनुसार स्कूल आएंगे।