Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में संगमनगरी प्रयागराज के लोग सर्दी की दोहरी मार झेल रहे हैं। एक तरफ कड़ाके की ठंड उन्हें ठिठुरने पर मजबूर कर रही है तो वहीं दूसरी ओर, शहर में हर तरफ फैली दिख रही घने कोहरे की चादर ने रोजमर्रा की जिंदगी की रफ्तार को धीमा कर दिया है।
घने कोहरे की वजह से गुरुवार को रेल सेवाओं पर असर पड़ा। कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही थीं। सुबह स्टेशन आने वाली ट्रेनों के दोपहर या शाम तक ही पहुंच पाने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कम दृश्यता की वजह से ट्रेनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जा रहा है। वहीं मौसम विभाग ने प्रयागराज में अगले कुछ दिनों तक कोहरे वाली स्थिति बनी रहने का अनुमान जताया है। ऐसे में यात्रियों की दिक्कतें फिलहाल कम होती नहीं दिख रहीं।