कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाथरस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार से मिलने के लिए यूपी के अलीगढ़ पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।
राहुल गांधी शुक्रवार सुबह दिल्ली से सड़क के रास्ते हाथरस के लिए रवाना हुए। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और दूसरे नेता थे।
पुलिस के मुताबिक, दो जुलाई को हाथरस में हुए हादसे में मरने वाले 121 लोगों में 17 अलीगढ़ के और 19 हाथरस के थे।