Kanpur: अखिल भारतीय चौरसिया समाज का 24 वाँ परिवार मिलन समारोह एवं सामूहिक विवाह का कार्यक्रम कानपुर में संपन्न हुआ। सामूहिक विवाह समारोह में 25 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। वरमाला के बाद सभी जोड़ो को घर गृहस्थी का सामान दिया गया। चौरसिया समाज के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में इस बार दो दिव्यांग जोड़ो का विवाह भी संपन्न करता गया। आपको बता दे कि विगत 23 सामूहिक विवाह के अंतर्गत अब तक 1140 जोड़ो का विवाह सफलता पूर्वक संपन्न कराया जा चुका है।
अखिल भारतीय चौरसिया समाज के मुख्य मार्ग दर्शक आनंद कुमार चौरसिया ने समाज के सभी बुद्धिजीवियों का आवाहन करते हुए कहा कि इस अवसर का सदुपयोग हों एवं समाज के युवा को आत्मनिर्भर बनाने हेतु नए उपायों पर चर्चा होनी चाहिए। आनंद चौरसिया ने समाज के सभी वर्गों को समांतर करने की दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता जताई। उन्होंने समाज के बच्चों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि लड़के एवं लड़कियों को समान रूप से अधिकार प्राप्त करने की दिशा में प्रयास करना समय की मांग है। ऐसा सभी समाजों में अनिवार्य रूप से सुनिश्चित होना चाहिए, तभी हमारा प्रदेश और देश मजबूत होगा।
महिला मंडल आयोजन समिति की शिवानी ने कहा कि चौरसिया समाज के इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कानपुर ही नहीं बल्कि आसपास के जोड़े भी सम्मिलित है। उन्होंने बताया कि जो जोड़े कानपुर के बाहर से आए है उनके रुकने और खानपान की पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जयमाल की रश्म होने के बाद सभी जोड़ो को चौरसिया समाज की तरफ से घर गृहस्थी का सामान दिया जाता है।