Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

अंबेडकरनगर और गाजीपुर दौरे पर सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज अंबेडकर नगर, गाजीपुर और वाराणसी का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री योगी पहले अंबेडकरनाग जाएंगे, फिर गाजीपुर और शाम को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी जाएंगे. अंबेडकरनगर में मिशन रोजगार के तहत 2500 से ज्यादा युवाओं को सीएम योगी नियुक्ति पत्र देंगे. इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं में चयनित पात्रों को 211 करोड़ का ऋण वितरित करेंगे. योगी इन जिलों में आयोजित बहुत से कार्यक्रमों में हिस्सा भी लेंगे. इतना ही नहीं वो केटहरी में रोजगार व वृहद ऋण मेले का उदघाटन करेंगे. 

सीएम योगी 5100 से ज्यादा छात्र छात्राओं को टैबलेट भी वितरित करेंगे. आपको बता दें कि योगी सरकार अब तक 6.5 लाख से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरी दे चुकी है. वहीं योगी सरकार ने प्रदेश में 3.75 लाख संविदा और 2 करोड़ निजी व एमएसएमई क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराएगो.

सीएम योगी गाजीपुर में पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हाकी टीम के खिलाड़ी राजकुमार पाल और ललित उपाध्याय के सम्मान समारोह में शामिल होंगे. आपको बता दें कि करमपुर के मेघबरन सिंह स्टेडियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. फिर सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. सीएम के आगमन को देखते हुए तैयारियां जोरो-शोरो से की जा रही है. उनकी सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा जाएंगा. इसके बाद 2:40 बजे योगी वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे. इसके बाद दोपहर 3:30 बजे योगी पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे. शाम को वाराणसी में भी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.