Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

कांवड़ यात्रा में नहीं जाएंगे बड़े डीजे, मेरठ पुलिस प्रशासन ने जारी किया नोटिस

मेरठ में कांवड़ यात्रा में इस साल पुलिस, प्रशासन पहले ही सख्ती बरतते हुए चल रहा है। कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही पुलिस ने डीजे संचालकों के पेंच कस दिए है। पुलिस ने डीजे संचालकों से नोटिस तामील कराया है। अगर कांवड़ यात्रा में नियमों के विपरीत किसी का डीजे हुआ तो उसको सीज किया जाएगा। मेरठ से बाहर सीमा में ही रोक दिया जाएगा।पिछले साल कांवड़ यात्रा के दौरान राली चौहान गांव में हाइटेंशन लाइन से डीजे कांवड़ टकराने के कारण 6 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इसलिए पुलिस, प्रशासन ने इस साल पहले ही सख्ती लागू कर दी है।

आपको बता दें सोमवार को एसपी सिटी और एडीएम सिटी ने पुलिस लाइन में डीजे संचालकों की बैठक बुलाई। बैठक में सभी डीजे संचालकों और डीजे कांवड़ ले जाने वालों से नोटिस तामील कराया है। जिसमें कांवड़ और डीजे से जुड़े तमाम नियमों को भी लिखा है। अगर इन नियमों का उल्लंघन मिला तो कांवड़ को बाहर ही रोक दिया जाएगा।

वहीं एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि डीजे संचालकों को नोटिस तालीम कराया है जिसमें डीजे के गाने, हाइट और आवाज को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं। अगर इनका उल्लंघन किया गया तो एक्शन लिया जाएगा, ऐसी कांवड़ और डीजे को बाहर ही रोक दिया जाएगा।