Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

मेरठ: स्कूली बस पर गिरा बिजली का खंभा, बस में अंदर बैठे थे बच्चे, लोगों ने हाथों से हटाया

मेरठ के ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र में स्कूली बस के ऊपर बिजली का पोल गिरने से हड़कंप मच गया। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त बस में अंदर 20 से ज्यादा बच्चे बैठे थे। अचानक खंभा आकर बस की छत पर धम्म से गिरा।

जिसके बाद अंदर बैठे बच्चे बुरी तरह घबरा गए। वहीं आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। तुरंत आसपास के लोग बस की तरफ दौड़े। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। सभी बच्चों को सकुशल बस से बाहर निकाला गया। इसके बाद बस के ऊपर से लोगों ने खुद ही खंभा हटाकर बस को सुरक्षित किया। वहीं सूचना पर थाना पुलिस, बिजली विभाग के कर्मचारी भी पहुंचे।

मीडिया से बात करते हुए लोगों ने बताया कि ये सीमेंट का बना हुआ बिजली का खंभा था। जिस पर तारों का बोझ बहुत ज्यादा बढ़ गया था। खंभा काफी पुराना और जर्जर हो चुका था। कई बार स्थानीय लोगों ने इस खंभे को हटाकर नया खंभा लगाने की शिकायत बिजली विभाग से की है। 

लेकिन विभाग ने सुनवाई नहीं करी। आज बड़ा हादसा होते होते बचा। जिस तरह बस के ऊपर अचानक से बिजली का खंभा गिरा है इससे कुछ भी हो सकता था। बच्चों की जान जा सकती थी। करंट और बोझ दोनों से ही कुछ भी बड़ी दुघर्टना हो जाती।