आजमगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कहा कि आजमगढ़ में अखिलेश यादव को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है. दोनों भाई(अखिलेश यादव और धर्मेंद्र यादव) भगोड़े हैं.
दोनों यहां से जीते तब भी भाग गए, हारे तब भी भाग गए. अब उन लोगों ने PDA बनाया है, जिसका मतलब है ‘परिवारवादी डकैत अलायंस’.